सपोर्ट माई स्कूल (एसएमएस) को लोगों तक ले जाने में आम नागरिकों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। तरह तरह के शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और गांव में काम करने वाले सरपंच जैसे लोग ने एसएमएस के बारे में कोका-कोला और उनके सहयोगियों के साथ काम किया।
छह साल में अब देश के कई हिस्सों में ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो स्कूल के बच्चों को ध्यान में रखकर ये काम करने को तैयार हैं। ऐसे कुछ लोगों ने एसएमएस का साथ किस तरह निभाया, उनके बारे में उनके ही शब्दों में कुछ सुनते हैं।
पीपल'स एक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन के भारत भूषण ने 20 साल से भी पहले बच्चों के साथ शिक्षा में बदलाव लाने के लिए काम शुरू किया था। उन्होंने बच्चो में सफाई के प्रति विशेष ज़ोर देने के लिए काफी कोशिश की। उत्तर प्रदेश के 19 ज़िलों में काम करने के बाद उनका संपर्क कोका-कोला के सपोर्ट माई स्कूल के कार्यक्रम से हुआ। इस कार्यक्रम के तहत कोका-कोला के साथ काम कर रही दूसरी संस्थाएं भी थी।
भारत भूषण के अनुसार उसके बाद बदलाव लाने की उनकी कोशिश थोड़ी और आसान हो गयी। बच्चों के द्वारा लाये गए इस बदलाव के बारे में उनके ही शब्दों में सुनते हैं...
भारत भूषण, पीपल'स एक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन:
35 कमरों के स्कूल में दिल्ली के सोनिया विहार में लड़कियों के लिए एक सरकारी मॉडल स्कूल काम कर रहा है। इसमें करीब 4500 लड़कियां पढ़ाई करती हैं। पूर्वी दिल्ली के गांव के इलाके में चल रहा ये स्कूल किसी भी आम सरकारी स्कूल की तरह था, जहां सफाई की कमी सबको दिखाई देती थी।
सपोर्ट माई स्कूल से जुड़ने के बाद के कार्यक्रम के तहत वर्ल्ड विज़न इंडिया और कोका-कोला ने इस स्कूल की मदद की। जो बदलाव उसके कारण आया वो अब दिखाई देने लगा है और बच्चों को उसका सीधा फायदा पहुँच रहा है।
निहारिका मौर्या, शिक्षक, सरकारी मॉडल स्कूल, सोनिया विहार, दिल्ली
“हमारे बच्चे, गांव के बच्चे हैं। क्योंकि हमारे यहां ज़्यादातर खेत हैं यहां पर तो बच्चे खेलने कूदने में बहुत अच्छे हैं। उनको फैसिलिटी नहीं मिलती थी, उनको ट्रेनिंग नहीं मिलती थी। लेकिन एक बच्ची (प्रिया गुप्ता) हमारे स्कूल से टायक्वोंडो में पिछले साल नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल लेकर आयी है, वो इस साल फिर गोल्ड मैडल लेकर आयी है। तो काफी बदलाव आया है और वर्ल्ड विज़न ने हमें काफी सारे इक्विपमेंट दिए।“
मध्य प्रदेश के एक युवा सरपंच ने अपने गांव में ऐसा बदलाव लाने में मदद की है जिससे कि उनका गांव अब दूसरे पडोसी गांव के लिए मिसाल बन गया है। सरपंच के साथ मिलकर स्कूल में बदलाव लाने का काम शुरू किया गया।
बच्चों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर बदल गया है, अब कई तरह की पढ़ाई प्रोजेक्टर के ज़रिये करवाई जाती है जिससे बच्चों को समझने में बहुत आसानी होती है। इसके अलावा सभी के इस्तेमाल के लिए शौचालय और पीने के पानी का इंतज़ाम भी किया गया.
भारत सिंह खुश्वाहा, सरपंच, चीनौर गांव, मध्य प्रदेश:
सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के अभाव के कारण जो बच्चे पढ़ाई छोड़ देते थे, वो अब चीनौर के इस गांव में पढ़ने के लिए स्कूल वापस आ रहे हैं। गांव के लोगों को अब सरकारी स्कूलों पर फिर से विश्वास हो गया है और चीनौर के सरपंच इस बदलाव को लाने में काफी मदद कर रहे हैं।
भारत सिंह खुश्वाहा, निहारिका मौर्या, और भारत भूषण जैसे लोग देश भर के कई सरकारी स्कूलों में बदलाव लाने में सहायक हो रहे हैं। उनकी अथक कोशिश की वजह से सपोर्ट माई स्कूल अब नयी उचाइयां छूने के लिए तैयार है।
COCA-COLA ON SOCIAL